शनिवार, 28 अप्रैल 2018

Whatsapp New Feature 2018 | Whatsapp Data Download Option - Details in Hindi

WhatsApp Messenger के बारे में तो सब जानते ही है, दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Instant Message Sender App में कुछ नया अपडेट हुआ है. हालाँकि ये अपडेट फेसबुक और इंस्टाग्राम में पहले से ही है, इसलिए ये अपडेट  व्हाट्सप्प में भी आ गया है. अब आप फेसबुक की तरह  व्हात्सप्प में भी अपने डेटा को डाउनलोड कर सकते है.

२५ माई को यूरोपीयन डाटा प्राइवेसी रूल लागू हो रहा है इसलिए उसके चलते  व्हाट्सप्प ने ये फीचर दिया. अब फेसबुक की तरह आप व्हाट्सप्प में भी अपना डेटा डाउनलोड कर सकेंगे जो वो व्हाट्सप्प आपके मोबाइल से कलेक्ट करता है. ये सिर्फ एउरोपियन कन्ट्रीज के लिए ही नहीं बल्कि सभी कन्ट्रीज में लागू हो रहा है.

आपने फेसबुक और इंस्टाग्राम में अपना कलेक्ट किया हुआ डेटा डाउनलोड करके देखा होगा तो उसमे आपको आपके फोटोज, प्रोफाइल फोटो, कॉन्टेक्ट्स, चाटस आदि जैसे चीज़े मिली होंगी. ठीक वैसे ही अब आप व्हाट्सप्प के द्वारा अपना कलेक्ट किया हुआ डेटा डाउनलोड कर सकते है. उसमें भी आपको अपने कॉन्टेक्ट्स, फोटोज और भी बहुत कुछ मिलेगा जो व्हात्सप्प आपके मोबाइल से कलेक्ट करता है
Whatsapp Data Download Option
Whatsapp New Feature 2018

डाटा को डाउनलोड कैसे करेंगे ?

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पे जाके अपना व्हाट्सप्प अपडेट करना होगा. फिर आपको सेटिंग में जाके अकाउंट पर टैप करना होगा. यहाँ आपको रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो ऑप्शन दिखेगा. उसपे आपको क्लिक करना है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो रिक्वेस्ट सेंत ऑप्शन दिखेगा. इस्पे क्लिक करते ही आपकी डेटा डाउनलोड करने की रिक्वेस्ट सेंड हो जायेगी.

रिक्वेस्ट सेंड करने के बाद आपको तीन दिन का इन्तजार करना होगा. जैसे ही आपके डाटा की रिपोर्ट तैयार हो जायेगी तो आपको एक नोटिफिकेशन आ जाएगा. फिर आप जाके डाउनलोड कर पाएंगे. डाउनलोड फाइल  ज़िप फाइल होगी. इसे आप ज़िप एक्सट्रक्टर से एक्सट्रेक्ट करके अपने डेटा को देख सकेंगे.

अगर आपको इससे लेकर कुछ सवाल है तो आप जल्दी से नीचे कमेंट करके पूछ सकते है


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

For Any Doubt and Any Further query about any information regarding this post. Comment on my Post. I will reply with in 3 hours.

Join With Us On YouTube

Featured Post

Whatsapp New Feature 2018 | Whatsapp Data Download Option - Details in Hindi

WhatsApp Messenger के बारे में तो सब जानते ही है, दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Instant Message Sender App में कुछ नया अपडे...

Popular Posts

About Us

Founder & Author: My Name is Ishant Lalwani and I am from New Delhi, India. I am 18 year old boy. I am from Commerce Stream. I love computer Science very much. That's why i make this blog. In this blog I regularly use to write new
हमारे बारे में पढने के लिया .....क्लिक करें

Are you satisfied after visiting our blog ?